थुरा । तहसील परिसर से गुरुवार की शाम को रहस्यमय तरीके से 16 लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया,बैनामा करने कराने आये पक्ष एक दूसरे पर बैग की चोरी का आरोप लगा रहे हैं,पुलिस मामले की जांच में जुटी है। तहसील के उप निबन्धक कार्यालय में जहान गढ़ थाना टप्पल निवासी जानकी,योगेश व रेखा गुरुवार को अपने खेत का बैनामा करने आये थे,तहसील के एक वकील के यहां इसकी लिखा पढ़ी चल रही थी,इस खेत का सौदा नोहझील के गांव नावली निवासी हरिओम से हुआ था। बैनामा के वक्त दोनों पक्षों में एडवांस व ऑनलाइन पेमेंट से बचे भुगतान को लेकर बहस के बाद खरीददार ने 16 लाख रुपये विक्रेता को गिनवाए,पर गिनने के बाद रुपयों से भरा बैग अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया,इसे लेकर दोनों पक्षों में जम कर विवाद हुआ,सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गयी,देर शाम तक दोनों पक्षों से पूछताछ जारी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह जावला ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की का रही है,मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
#Mathura #PaisoSeBharabag #Gayab