प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुए फिट इंडिया अभियान का असर नजर आने लगा है। योग प्राणायाम के साथ अब साइकिलिंग को भी प्रमोट किया जाने लगा है। इंदौर में आज नमो नमो शंकरा संस्था के बैनर तले सांकेतिक रूप से साइकिल रैली निकालकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया। संस्था के सदस्यों के साथ सांसद शंकर लालवानी ने भी साइकिल चलाई। शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा चौराहे से रीगल तिराहे तक निकाली गई रैली में लोगों को साइकिल के माध्यम से फिट रहने और पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया गया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान के बाद योग और प्राणायाम के साथ साइकिल के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है। फिट रहने के लिए साइकिल चलाना सबसे अच्छी एक्सरसाइज है, यही वजह है कि वे खुद भी साइकिल चलाते हैं।