फिर चर्चा में आए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, VIDEO वायरल होने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने किया तलब

2020-08-28 562

देहरादून। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चा का कारण उनका हाल ही में सोशल मीडिया पर वायल हुआ वीडियो है, जिसे में वो लाव-लश्कर और गाजे-बाजे के साथ गाड़ी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन ले रहे हैं। उसी गाड़ी में बैठे एक समर्थक के हाथों में राइफल है, जो खिड़की से बाहर दिख रही है। वहीं, सोशल मीडिया में वीडियो आने के तुरंत बाद ही तमाम तरह की टिप्पणियां भी आनी शुरु हो गई है। हालांकि उन्होंने इसे पुराना बताते हुए विरोधियों की साजिश करार दिया। तो वहीं, इस मामले में एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चैंपियन को तलब किया है।