Sushant Singh case: NCB की टीम मुंबई पहुंची, रिया से होगी पूछताछ

2020-08-28 9

सुशांत की मौत को 74 दिन हो चुके हैं. हर बीतते दिन से साथ एक नए एंगल की एंट्री हो रही है. सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की. ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. NCB रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट की जांच करेगी. वहीं NCB की टीम पूछताछ के लिए मुंबई पहुंच चुकी है.#Rheachakaraborty #SRRcase #NCBonSSRcase