सुशांत के परिवार के खिलाफ वहीं लोग हैं, जिनकी संवदेनाएं मर चुकी हैं : ममता काले 

2020-08-28 62

सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने कहा, पीड़ित परिवार के खिलाफ वहीं लोग हैं, जिनकी संवेदनाएं मर चुकी है. यह वही लड़की (रिया चक्रवर्ती) है जो मीडिया ट्रायल की बात कर रही थी. खुद फंसने लगी तो सत्यमेव जयते वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया. जब तक रिया सुशांत के साथ नहीं थी, तब तक वो बिलकुल सही था. जैसे ही रिया की एंट्री उसके घर में होती है, सुशांत में सारी खामियां एक साथ आ जाती हैं.

Videos similaires