महिला सिपाही के पति की धारदार हथियार से हत्या

2020-08-27 2

जालौन- महिला सिपाही के पति की धारदार हथियार से हत्या। महिला सिपाही के पिता,भाई व मामा ने ही दिया घटना को अंजाम। महिला सिपाही के द्वारा घरवालों की इच्छा के खिलाफ प्रेम विबाह करने से नाराज थे परिजन,अभियोजन कार्यालय उरई में तैनात है महिला सिपाही। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पिता व भाई को किया गिरफ्तार, जबकि आरोपी मामा मौके से भागने में हुआ सफल। फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, उरई कोतवाली के मुहल्ला शिवपुरी का मामला।