बाराबंकी: दिल दहला देने वाली घटना, तालाब में मासूमों की चढ़ी बली

2020-08-27 4

बाराबंकी में सगे चचेरे भाइयों व एक मासूम बालिका सहित 3 बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोपहर में घास काटने घर से निकले बच्चों के देर शाम तक घर ना लौटने पर परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। ज्ञानू 8 साल व शिवा 9 साल चचेरे भाई व बालिका पट्टूल 8 साल का शव तालाब में तैरता देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवारजनों को दी। मासूम बच्चों की मौत की सूचना पर रोते बिलखते परिवारजनों और ग्रामीणों ने बच्चों के शवो को तालाब से निकाला। मृतक बच्चे बढ़ाइनपुरवा मजरे जमुवा थाना घुंघटेर निवासी है, थाना घुंघटेर के ग्राम कोडरा के पास तालाब की घटना है।

Videos similaires