इटावा जनपद में गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने चेन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व एक महिला से इन लुटेरों ने चेन स्नैचिंग करके सोने के आभूषण लूटे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी लूटे हुए आभूषण को बेचने जा रहे हैं। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।