इटावा जनपद में एक महिला को प्रसव के दौरान एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर महिला ने डिलीवरी के बाद मृत बच्चों को जन्म दिया। इस दौरान परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा करने लगे। इसी दौरान महिला के ससुर ने जानकारी दी कि डॉक्टर ने हमें पूरा आश्वासन दिया था कि हम बच्चे और मां को पूरी तरह से बचा लेंगे। लेकिन लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई। हम किसी को लेकर थाने पहुंचे, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।