शाजापुर- प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) व सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार 27 एवं 28 अगस्त 2020 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री परमार 27 अगस्त को रात्रि 8.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 10.30 बजे शुजालपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्य मंत्री परमार 28 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे शाजापुर आएंगे।वे यहां सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से सामान्य भेंटे करेंगे। मंत्री परमार दोपहर 1.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे।इसके उपरांत वे सायं 4.00 बजे शाजापुर से प्रस्थान कर सांय 6.00 बजे शुजालपुर पहुंचेगे।