राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी थानाक्षेत्र में रोडवेज की दो बसों में बुधवार सुबह टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। सहायक पुलिस आयुक्त, काकोरी एस एम कासिम आबिदी ने को बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये परिवहन मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी से करीब 22 किलोमीटर दूर लखनऊ- हरदोई रोड पर हुए इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं जिनका किंग जार्ज मेडिकल विश्वविदयालय (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है। मृतकों में पांच बस के यात्री थे जबकि एक महिला दो पहिया वाहन पर सवार थी।