जुगाड़ में धार्मिक यात्रा निकाल रहे थे, झंडा बिजली लाइन से टच होने पर दौड़ा करंट, एक की मौत, कई घायल

2020-08-27 302

मलारना डूंगर. उपखण्ड के करेल गांव में जुगाड़ वाहन के झूलते बिजली के तारों की चपेट में आने से देर शाम लगभग आधा दर्जन लोग झुलस गए। सभी को ग्रामीण पहले मलारना चौड़ प्राथमिक अस्पताल लेकर गए। यहां ताला मिला तो भाड़ौती पीएचसी ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सवाईमाधोपुर रैफर कर दिया गया।

Videos similaires