बायसी वाले बाबा की मजार का जायजा लेने पहुंचे भरथना सीओ

2020-08-27 8

भरथना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करवा बुजुर्ग में बायसी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध दरगाह पर भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिला मोहर्रम की 7 तारीख को बायसी वाले बाबा की दरगाह पर लगता था मेला, प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए दरगाह को खोलने की इजाजत नहीं है लेकिन जियारत करने के लोग दूर-दूर से जियारत करने आ रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन जियारत करने आ रहे लोगों से अपील कर रही है कि आप लोग प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करें और अपने घर पर इबादत करें। इस मौके पर भरथना क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने दी दूसरे प्रांतों से आए मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात की और लोगों को घर पर जाने को कहा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्रीय अधिकारी की बात को समझा और वापस अपने घर लौट गए।