दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौके पर ही मौत

2020-08-27 3

बदायूं। थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम सांडी के पास म्याऊँ से डहरपुर हाइवे पर 2 बाइकें आमने सामने भिड़ गई। जिसमे दोनो बाइक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही अन्य बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही म्याऊँ चौकी पुलिस थाना अलापुर पुलिस व थाना उसावां पुलिस मौके पर पहुँच गई।