डम्पिंग सेंटर बनवाने के लिए शासन ने खड़ी फसल पर चलवाईं जेसीबी

2020-08-27 7

उन्नाव की नगर पंचायत पुरवा के वार्ड नम्बर-5 स्थित चन्दीगढ़ी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक किसान द्वारा रोपाई गयी धान की फसल को अधिशाषी अधिकारी की अगुवाई में पुलिस व प्रशासन के दम पर डंपिंग सेन्टर बनवाने के नाम पर जेसीबी मसीनों और ट्रैक्टर चलवाकर लहलहाती हुई धान की सम्पूर्ण फसल को जोतवाकर शमशान करा दिया गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब किसान द्वारा फसल की रोपाई कराई जा रही थी तो उस वक्त प्रशासन ने रोंका क्यों नहीं था? 

Videos similaires