बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले, बच्चों ने भी खूब बारिश का आनंद उठाया

2020-08-27 10

झांसी चिरगांव में बारिश होने के कारण किसानों के खिले चेहरे क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं किसानों के द्वारा बुई गई खरीफ की फसलों की बुवाई के साथ फसलों को भी इससे फायदा हुआ है। बारिश ना होने से किसान संकट में था लेकिन गुरुवार को हुई तेज बारिश में फसलों के चेहरे खिले बा किसानों में खुशी दिखी किसानों द्वारा खेतों में बुई गई खरीफ की फसल मूंगफली तेली और मूंग कीएवं धान की फसल पानी के अभाव से सूख रही थी लेकिन बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी वहीं किसानों ने कहा की आज की बारिश से मजा आ गया। अगर इतनी ही बारिश हर हफ्ता मैं होती रही तो हमारी फसलें सुखी की नहीं ।बच्चों ने भी खूब बारिश का आनंद ऊठाया और उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली बच्चों से बात की गई तो बच्चों ने बताया कि हमें बहुत ही समय से इंतजार था कि तेज बारिश हो और हम इस बारिश का जमकर मौज करें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires