जामनगर। यहां कालावड़ के विजरखी गांव में एक चलती सरकारी बस में सवारी की हत्या कर दी गई। हमलावर ने सीट पर बैठी सवारी को ही धारदार हथियार से काट दिया। उसके बाद वहां से भागने लगा, तो बस में बैठी अन्य सवारियों ने हिम्मत करके पकड़ लिया। उसके बाद उसे एक खंभे से बांध दिया और पुलिस बुलाई।