लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच नीट (NEET) और जेईई (JEE) की परीक्षा कराए जाने के विरोध में राजनीति तेज हो गई। गुरुवार को सपा छात्रसभा और समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते हुए राजभनन का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो झड़प होने लगी। तो पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर उन्हें राजभवन के सामने से खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया। बता दें कि इस दौरान कई प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता घायल भी हो गए।