Anushka Sharma भी हैं Pregnant ,जानिए पहली Pregnancy में किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए । Boldsky

2020-08-27 19

After Kareena Kapoor and Saif Ali Khan, now Indian cricketers Virat Kohli and actress Anushka Sharma have also shared the news of their pregnancy. On Instagram, Virat shared this news with his fans and said that 'Now that he is going to be three soon, his child will be born in January 2021'. The changes are new and the body takes time to adjust to them. Because of this, women should take more care during the first pregnancy.

करीना कपूर और सैफ अली खान के बाद अब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने भी अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की है। इंस्‍टाग्राम पर विराट ने अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर करते हुए कहा कि ‘अब वो जल्‍द ही तीन होने वाले हैं, जनवरी 2021 में उनके बच्‍चे का जन्‍म होगा’।पहली प्रेगनेंसी ज्‍यादा टफ होती है क्‍योंकि शरीर के लिए प्रेगनेंसी में होने वाले बदलावों नए होते हैं और उनमें एडजस्‍ट होने में शरीर को समय लगता है। इस वजह से पहली प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को अपना ज्‍यादा ध्‍यान रखना चाहिए।

#AnushkaSharma #ViratKohli