पुलिस ने लूट की स्कॉर्पियो के साथ 5 लूटेरे को गिरफ्तार किया खुलासा

2020-08-27 61

गाजीपुर की पुलिस ने आज शराब तस्करी के लिए 21 अगस्त को लूटे गए स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ लूटेरों के पास से 7 मोबाइल और दो अवैध असलहे भी बरामद कर कामयाबी हासिल की है। दरअसल इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता कर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को वाराणसी से पकड़े गए आरोपियों द्वारा बिहार जाने के लिए स्कार्पियो बुक किया था और फिर गाजीपुर के नोनहरा थाने इलाके के कठवा मोड़ के पास ड्राइवर को बाथरूम करने के बहाने उतरे और स्कार्पियों से धक्का देकर बाहर फेंक दिया और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए थे । इस दौरान रास्ते में उन्होंने कई वाहनों को भी टक्कर मारी थी। उसके बाद स्कॉर्पियो को बिहार के बक्सर में एक राइस मिल में छिपा दिया था और इस मामले को शांत होने का इंतजार कर रहे थे । ताकि इस वाहन को शराब माफियाओं को बेच सके। वही जब इसे बेचने के लिए 26 अगस्त को मोहम्मदाबाद से कासिमाबाद की तरफ जा रहे थे। तभी नोनहरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने धरदबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों में विशाल कुमार नटराज निवासी वाराणसी, शुभम सिंह साव थाना मुफस्सिल जिला बक्सर, विक्कू यादव थाना रामपुर जिला बक्सर ,अरविंद कुमार सिंह निवासी नारायणपुर थाना अदलहाट मिर्जापुर और अनूप कुमार वर्मा मंडुआडीह वाराणसी के रहने वाले हैं। पकड़े गए इन पांच लूटेरों के पास से लूट की गई स्कार्पियो, 7 मोबाइल और 2 असलहा बरामद किया गया है। । फिलहाल मामले में पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। जिन्होंने इन लोगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराया है।

Videos similaires