इंदौर: एप्पल अस्पताल को जारी हुआ शोकॉज नोटिस, निरस्त हो सकता है रजिस्ट्रेशन

2020-08-27 51

इंदौर के एप्पल हॉस्पिटल में अनियमितताओं को लेकर मिली शिकायत के बाद इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने हॉस्पिटल का दौरा किया। जांच में अन्य कई अनिमितताएं भी पाई गई, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कारवाही की गई। हॉस्पिटल में बिल संबंधित अनियमितताएं पाई गई। जांच के दौरान 37 कोविड-19 मरीज भर्ती पाए गए थे। सभी मरीजों के बिल की कॉपी लेकर उनका कंपैरिजन किया गया, जिसमें पता चला यूनिवर्सल प्रोटेक्शन के नाम पर हर मरीज से 3000 रूपए वसूला जा रहा था, साथ ही पीपीटी किट के नाम पर भी प्रति मरीजों से 3000 रूपए लिए जा रहे थे। वहीं डॉक्टरों की विजिटिंग के लिए हर मरीज से अलग-अलग भुगतान लिए जा रहा था। गौरतलब है कि कोविड-19 टेस्ट भी आईसीएमआर के गाइडलाइन के तहत नहीं हो रहा था। इन सभी अनियमितताओं को लेकर एप्पल हॉस्पिटल के प्रबंधन को इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शोकॉज नोटिस जारी किया गया। साथ ही 3 दिन के भीतर इन सभी सवालों का जवाब मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो इस दौरान एप्पल हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा अगर इन सभी अनियमितताओं का संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।

Videos similaires