आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी को भारी पड़ गया। प्रेमी पर जैसे ही गांव वालों की नजर पड़ी उन्होंने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। आक्रोश में शायद गांव वाले उसे जान से ही मार देते, लेकिन कुछ बुजुर्गों ने हस्तक्षेप करते हुए उसे बचा लिया और पिटाई के बाद कभी गांव में न आने की हिदायत देकर छोड़ दिया। पिटाई की वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।