गभाना। क्षेत्र के हाइवे स्थित टमकोली मोड़ के पास पुलिस चेकिंग के दौरान 14 भैंसों से लदे ट्रक सहित दो अभियुक्तों को दबोचा। जानकारी के अनुसार पुलिस बुधवार की शाम को चेकिंग कर रही थी सभी पुलिस को खुर्जा की तरफ से आती हुई एक कैंटर गाड़ी दिखाई दी। जो पुलिस वालों को देखकर कुछ पीछे ही रुक गई। पुलिस ने जब कैंटर गाड़ी के पास पहुंच कर देखा तो दो अभियुक्तों गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने आवश्यक बल के साथ घेरा घोटकर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब पकड़े गए युवकों से नाम पता व भागने का कारण पूछा तो एक युवक ने अपना नाम नासिर पुत्र अजमत खान निवासी पठान टोला थाना पहासू जिला बुलंदशहर बताया तथा भागने का कारण पूछने पर बताया मैं तथा मेरा साथी रिंकू पुत्र कारे सिंह निवासी मौरसपुर थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर दोनों मिलकर गांव गांव जाकर भैंस खरीद कर कट्टी में जाकर बेचते हैं तथा दूसरे व्यक्ति ने अपने आपको गाड़ी का हेल्पर बताया। जब पुलिस ने गाड़ी में चढ़कर टॉर्च की रोशनी से चेक किया तो गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भैंस भरी हुई थी तथा भैंसों के मुंह रस्सी से बंधे हुए थे। भैंसों के शरीर में हल्की चोट व खुरचट के निशान है भैंसों को गिन कर देखा गया तो कुल 14 भैंस निकली इतनी ज्यादा भैंसों को गाड़ी में भरने का कारण पूछा तो दोनों माफी मांगने लगे दोनों अभियुक्तों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोनों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने जब गाड़ी के कागज मांगे तो दोनों अभियुक्त कागज दिखाने में कासिर रहे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।