Sushant Singh case: रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को CBI की टीम अज्ञात जगह लेकर पहुंची

2020-08-27 5

सुशांत केस में CBI की जांच का आज 7वां दिन है. केस में रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. केस की जांच पड़ताल में ईडी, सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. NCB इस केस के ड्रग्स एंगल को खंगालेगी. वहीं सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी ने रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वहीं पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती के पूछताछ के लिए DRDO ऑफिस से किसी अज्ञात जगह लेकर गई है.
#sushantcase #SSRcaseupdate #CBIInsushantcase