दबंग कोटेदार से परेशान ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

2020-08-27 79

दबंग कोटेदार से परेशान ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
#lockdown #coronavirus #kotedar #gramin #pareshan #morcha
महामारी काल में शासन परेशासन द्वारा पात्र लाभार्थियों के लिए रसद सामग्री भेजी जा रही है जिससे वह अपनी गुजर-बसर चला सकें । लेकिन उस रसद सामग्री को कोटेदार द्वारा पात्र लाभार्थियों को घटतौली कर वितरित किया जाता है साथ शासन से आने बाला चना नहीं बाँटा जाता और यदि बांटा भी जाता है तो उस में कंकड़ पत्थर मिला दिए जाते हैं और बची हुई सामग्री को ब्लैक मार्केट में उसे बेचकर मोटा धन कमाया जाता है। और यदि कोई भी ग्रामीण दबंग कोटेदार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करता है उसे मारने पीटने की धमकी दी जाती है और उसके ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाने की भी धमकी देकर उनका मुंह बंद करा दिया जाता है। क्योंकि गांव में कोटे की दुकान महिला के नाम पर है और उस परिवार में महिला और पुरुष सभी दबंग प्रवृत्ति के हैं।

Videos similaires