आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने जमकर पीटकर किया घायल

2020-08-27 8

आजमगढ़ सिधारी थाना अंतर्गत एक गांव में आशिक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के घर जाना उस वक्त जाना पड़ गया जब वह गांव में देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने जा ही रहा था कि गांव के लोग और परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसको पेड़ में बांधकर जमकर की पिटाई। इस पूरी पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा प्रेमी को लात घुसा गालियों और रस्सी से बांधकर उल्टा लटका ने का प्रयास करने का और भयंकर मारपीट का दृश्य देखा जा सकता है। इस वीडियो में प्रेमी अपने पूरी बात भी बताना चाह रहा है। लेकिन ग्रामीण एक ना सुनते हुए उसकी पिटाई करते जा रहे हैं। देर रात तक घंटों चला यह कृत्य। जिसका संज्ञान वीडियो के माध्यम से एसपी आजमगढ़ ने लिया है। और इसमें दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। इन सारी घटनाओं को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि एक प्रेमी आशिक को महंगा पड़ा प्रेमिका के घर जाना।

Videos similaires