सीसी रोड ना बनने से रहवासी परेशान, गंदे पानी व किचड़ से फैल रही अनेक बीमारी

2020-08-27 4

सितामऊ/रहीमगढ़। अपने नित नए कारनामो से प्रख्यात ग्राम पंचायत रहीमगढ़ मे हालात दिन प्रतिदिन बीगड़ते जा रहै है। अधिकतर जगह कूड़ा कचरा व कीचड़ का भारी जमावड़ा भी हो रहा है। वही वार्ड क्रमांक 11 सतीमाता मंदिर मोहल्ले मे सीसी रोड़ निर्माण का अभाव अभी तक बना हुआ है और ना नालियों का नवनिर्माण हुआ है। यहा तक की टुटी फुटी नालियो की सफाई तक नही हो पा रही है। वही रहवासियो द्वारा बताया गया की सीएम हैल्पलाईन व अन्य जगह शिकायत भी की गई थी जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा हर बार आश्वासन ही दिया गया और बहला फुसला कर शिकायते वापस करवाली लेकिन काम कुछ नही हुआ है। दरअसल यहा रहवासी अंग्रेजो के जमाने से आजतक परेशानी झेलते आ रहै है ईनकी किसी ने कोई सुध नही ली है। गंदे पानी व किचड़ से अनेक प्रकार की बिमारियो का खतरा भी बना हुआ है। एसी परिस्थिति मे शासन प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर रहवासियो को समस्या से छुटकारा दिलवाना चाहिए। 

Videos similaires