जब हिन्दुओं को कश्मीर से निकाला जा रहा था तब तुम कहां थेः अवनिजेश अवस्थी

2020-08-26 2

जिस माजिद हैदरी ने कश्मीर में रहते हुए हिन्दुओं के पलायन में सहयोग किया हो उसके बारे में मैं क्या कहूंगा. कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने चंद्रशेखर आजाद की मुखबिरी की थी. केरल में सोनी की चोरी करते हो तुम लोग, देश का सोना चुराकर बाहर भेजते हो. धर्म को अफीम मानते हैं, चंद्रशेखर आजाद जैसे लोगों की मुखबिरी करते हैं. इस देश से सोने की चोरी करते हो चोर हो तुम रंगे हाथों पकड़े गए हैं.

Videos similaires