आरईएस विभाग के द्वारा बनाये गये भ्रष्टाचार के तालाब, पहली ही बारिश में फूटे

2020-08-26 3

धार, सरदारपुर। प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लॉक डॉउन के दौरान गरीब, मजदूरों को रोजी रोटी देने के उद्देश्य से रोजगार देने की व्यवस्था कर केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितैषी मनरेगा योजना के तहत काम देकर तत्काल आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से आरईएस विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब निर्माण कार्य प्रारंभ कर मजदूरों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए थे। किंतु सरकार के नुमाइंदों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की योजना व मंशा पर पानी फेर दिया और गरीबों के हक पर खुले रूप से डाका डाला और भूखे भेड़ियों की तरह टूट पड़े। गरीब मजदूरों को उनका हक तो नहीं मिला किन्तु सरकार के नुमाइंदों ने मनरेगा योजना के करोड़ों रुपये का आपस में बंदरबांट कर कागजों पर लीपापोती कर खुलेआम भ्रष्टाचार करके घटिया निर्माण कार्य नियम व तकनीकी मापदंडों के विपरीत कार्य कर तालाब बना दिये। ग्राम पंचायत चोटिया बालोद के ग्राम जयंती माता, ग्राम खूंटपला व ग्राम पंचायत मौलाना में छापरीवाला नाला जो पहली ही बारिश फूट गये। हम बात कर रहे है सरदारपुर विकास खंड के अंतर्गत करोड़ो रूपये की लागत से लगभग 22 तालाबों का निर्माण कार्य किया गया है। इन तालाबों का निर्माण कार्य आरईएस विभाग के एसडीओ अजमेर सिंह डोडवे, उपयंत्री राजेश पवैया के द्वारा करवाया गया है। मजदूरों से कार्य न करवाते हुए जेसीबी मशीन से बनाये रातों रात तालाब ग्राम पंचायत चोटिया बालोद के ग्राम जयंती माता में 48 लाख रुपये खर्च करके तालाब का निर्माण किया गया है।

Videos similaires