पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमों को लेकर झांसी में पत्रकारों का हल्ला बोल

2020-08-26 8

झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने रानी लक्ष्मी बाई पार्क पर एकत्रित होकर आईजी को ज्ञापन देकर मऊरानीपुर सर्किल में राजनेतिक हस्तक्षेप के चलते दो माह में सात पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे की गैर जनपद से निस्पक्ष जांच कराने व पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमों में सीओ मऊरानीपुर की भूमिका की जांच कराने के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ दिनों पूर्व जनप्रतिनिधि की कुछ ख़बरें पत्रकारों द्वारा प्रकाशित की गई। जो जनता के हित में थी लेकिन जनप्रतिनिधि उन खबरों से बौखला गए और साजिशन पुलिस पर लगातार दबाव बना कर पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे। मात्र दो माह में मऊरानीपुर सर्किल में सात पत्रकारों पर गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करना वो भी बिना जांच पड़ताल किए। कहीं न कहीं सीओ मऊरानीपुर और जनप्रतिनिधि की मिली भगत दर्शा रहा। पिछले दिनों 8 जून 2020 को मऊरानीपुर थाना पुलिस ने पत्रकार देवेन्द्र चतुर्वेदी अजीत नायक ज्ञानेश मिश्रा व सोनू के खिलाफ जनप्रतिनिधि के गुर्गे कि तहरीर पर सिर्फ इसलिए मुकदमा लिख दिया कि उन पत्रकारों ने शोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधि के लापता होने की खबरें वायरल हो रही थी उन्हें छापा था। आपको बता दे की पूर्व में केंद्रीय मंत्री रही देश की बड़ी भाजपा नेता सुश्री उमा भारती जी के भी लापता होने की भी खबर समाचार पत्रो में प्रकाशित की गई थी। लेकिन उन्होंने कभी इस प्रकार पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज नहीं कराए। वहीं पत्रकार रवि परिहार पर एक शातिर बदमाश ने फायरिंग की थी जिसका मुकदमा दर्ज है। लेकिन शातिर बदमाश व उसके परिजन इस मुकदमे में राजीनामा कराने के लिए लगातार रवि परिहार पर दबाव बना रहे थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires