हाथरस। सॉर्ट शर्किट होने से हीरो बाइक शोरूम की ऊपरी मंजिल में लगी भीषण आग,दमकल की कई गाड़िया शोरूम में लगी हुई भीषण आग पर काबू आने में जुटे,शोरूम में आग लगने से कई बाइक जलकर हुई खाक, भारी नुकसान होने की आशंका,थाना कोतवाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र के एटा अलीगढ़ मार्ग स्थित हीरो बाइक शोरूम का मामला।