कांधला: अतिक्रमण रोकने के लिए पुलिस व्यापारियों की हुई बैठक

2020-08-26 11

जनपद शामली के कांधला थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बुधवार को कस्बे की 22 हवेलियांन में कस्बे के व्यापार मंडल के साथ एक बैठक का आयोजन कर नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए सहयोग की अपील की है। दरअसल आपको बता दें कि कांधला कस्बे में व्यापारी लगातार अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण कर रहे हैं। जिसके चलते लगातार स्थानीय पुलिस प्रशासन व्यापारियों से अपील कर रही है कि नगर में अतिक्रमण ना करें, मगर कस्बे के कुछ व्यापारी है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके चलते बुधवार को कांधला थाना अध्यक्ष करमवीर सिंह ने कस्बे की 22 हवेलियन में कस्बे के व्यापार मंडल के साथ बैठक कर अतिक्रमण को रोकने के लिए व्यापारियों के साथ सहयोग की अपील की है, इस दौरान थानाध्यक्ष ने बैठक में कहा कि अगर व्यापारी अपील के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो उनके खिलाफ पुलिस को मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी जिसके जिम्मेदार स्वयं व्यापारी होंगे। इस दौरान दर्जनों व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Videos similaires