25000 का इनामी वांटेड हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-08-26 11

शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने 4 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गये आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 2016 में गांव बहावड़ी में ही एक व्यक्ति के घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या की थी। पकड़े गए आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने 2016 में गांव बहावड़ी मूवी धर्मेंद्र उप धर्मी की हत्या के मामले में शामली के दिल्ली बस स्टैंड से ओम सिंह पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ओमसिंह पर गांव के ही धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या का आरोप है। 2016 से फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने 25000 का इनाम की घोषणा की हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। वही इस मामले में एसपी का कहना है कि 2016 में हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर 25000 का इनाम था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।