उज्जैन: मामला सैक्स रैकेट का- तीन माह पहले गायत्री नगर में किराये पर लिया था घर

2020-08-26 198

उज्जैन। चिमनगंज पुलिस ने मंगलवार को आगर रोड गायत्री नगर में संचालित सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 महिलाओं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले ही मकान किराये पर लिया था और ग्राहक से मिलने वाले रुपयों में सरगना का हिस्सा भी रहता था। पुलिस ने गायत्री नगर स्थित मकान में दबिश देकर यहां से 4 महिलाओं सहित रवि पिता राजेन्द्र निवासी रेलवे कॉलोनी देवास, रविन्द्र पिता रामेश्वर आंजना और सूरज पिता गब्बा दोनों निवासी खड़ोतिया थाना इंगोरिया को हिरासत में लिया था। एक अन्य व्यक्ति जो घर के बाहर खड़ा था, उसे भी पुलिस ने पकड़ा लेकिन उसने कहा कि मैं तो जमानत के लिये शहर आया था और अंदर गये दोस्तों का इंतजार कर रहा था, इस कारण उसे छोड़ दिया गया, जबकि देह व्यापार में पकड़ाई चारों महिलाओं को महिला थाने भेजकर उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पकड़ाई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह ग्राहकों से 500 से 700 रुपये लेती थीं जिसमें मकान किराये पर लेने वाली सरगना महिला का भी हिस्सा होता था। पुलिस के अनुसार गायत्री नगर में तीन माह पहले ही एग्रीमेंट कर महिला ने मकान किराये पर लिया था। मकान मालिक ने चिमनगंज थाने पहुंचकर एग्रीमेंट के कागज भी दिखाये।

Videos similaires