नपद मुजफरनगर में भोपा थाने में उस समय अफरा तफरी मच गई जब सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हाथियों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के ताना शाही रवैये के चलते भारतीय किसान यूनियन का धरना दिया गया है किसानों की मांग है कि जब तक किसानों के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा सस्पेंड नहीं होंगे तब तक भारतीय किसान यूनियन का थाने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा इसके साथ ही आरोप है कि शीघ्र ही निवासी एक अपंग महिला के बेटे को पुलिस ने फर्जी रूप से अवैध शराब की भठ्ठी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसके बाद से अपाहिज महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर भारतीय किसान यूनियन ने थाने में ही भट्टी चढ़ाकर खाना बनवाया और वहीं बैठ कर खाना खाया गया
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा पुलिस पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने भोपा थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया किसानों का आरोप है कि पुलिस का किसानों व भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के प्रति बेहद खराब रवैया है इसके साथ ही आरोप है कि थाना क्षेत्र के सीकरी पुलिस चौकी प्रभारी ने गांव गड़वाड़ा निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र कल्लू को पुलिस विगत रविवार के दिन अपमिश्रित शराब में जेल भेजा था जिसकी मा
अपाहिज है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन का पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है भारतीय किसान यूनियन के थाने पर धरना प्रदर्शन की खबर जब उच्चाधिकारियों के पास पहुंची तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जिसके बाद एसपी देहात नेपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे और देखते ही देखते किसानों ने भट्टी मंगवा कर थाने में ही खाना बनाना शुरू कर दिया और कुछ ही देर में भण्डारा शुरू कर दिया भाकियू नेताओं का कहना है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तब तक भारतीय किसान यूनियन का थाने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा
#MuzaffarNagara #Thana #Pradarshan #Arop #BhartiyaKisanUnion