बड़नगर कोर्ट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। कोरोना वायरस को नजरअंदाज कर नेता जनप्रतिनिधि आम नागरिक भीड़ में तब्दील हो गए और पूरे कोर्ट परिसर में जगह जगह धक्का मुक्की हई। कोरोना पर काबू पाने प्रशासन ने पाबंदियों तो लगाई हैं लेकिन लोग इसका पालन नही कर रहे हैं। बड़नगर शहर में जुआ सट्टा के बैनर लेकर लोग घूमते रहे नारेबाजी करते रहे और विधायक मुरली मोरवाल कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष जिला कमल पटेल की मौजूदगी में जुआ सट्टा बंद करवाओ के नारे लगाते रहे।