महेवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धौरका में ग्राम प्रधान द्वारा लंबे घोटाले किए गए थे जिसमें शौचालय आवास योजना सड़क निर्माण में कई घोटाले देखने को मिले, जब हमने इटावा के मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति और से बात की तो उन्होंने बताया है कि और प्रधान के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।