लखीमपुर दलित किशोरी से रेप हत्या मामला, कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से की मुलाकात

2020-08-26 7

लखीमपुर खीरी:-नीमगांव थाना क्षेत्र के धवरपुर में छात्रा के साथ रेप के हुई हत्या मामले में राजनीति तेज हो गई है। राजनीतिक दलों का गांव पहुँचने का दौर जारी है काँग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल,पूर्व सासंद जफर अली नकवी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला,पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं बताते चले कि कल में लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दलित किशोरी का शव खेत में संदिग्ध हालत शव मिला था परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोरी की रेप के बाद गला काटकर हत्या की गई है। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी भी पहुंचे हैं. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मृतका इंटर की छात्रा है. वह सोमवार से ही गायब थी. रात भर काफी खोजने के बाद लड़की को कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में लड़की का शव देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कल सुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देर शाम एसपी खीरी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में रेप व हत्या की पुष्टि हो गयी है। मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया,मामले का जल्द से जल्द खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है।

Videos similaires