अलीगढ़- आपने सुना होगा सौतेली मां अपने सौतेले बच्चों से बुरा व्यवहार करती है, पर अलीगढ़ में एक कलयुगी मां अपने बच्चियों के साथ शारीरिक वा मानसिक उत्पीड़न कर रही है। अपनी सौतेली मां की करतूत से बच्चियां बहुत डरी वा सेहमी हुई है। दरसअल आज एसएसपी ऑफिस 3 बच्चियों को लेकर पहुंची पूजा शकुन पांडे ने बताया इनके पास आज 3 बच्चियां शिकायत लेकर आई और बताया इनकी सौतेली मां इन बच्चियों के साथ शारीरिक वा मानसिक उत्पीड़न कर रही। बच्चियों व इनके परिवार को जानसे मारने की घमकी देती है। बच्चियों को कोई दवा खिलाती है। जिसकी जानकारी इन बच्चियों को नहीं है। आज बड़ी मुश्किल से बच्चियां घर से भाग कर पूजा शकुन के घर पहुंची और आप बीती बताई। इसके बाद इन बच्चियों को एसएसपी अलीगढ़ से मिलवाया। जिसके बाद पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।