ताजिया जुलूस निकाने पर पुलिस ने रोका तो रोड़ जाम कर दिया

2020-08-26 8

मसौली थाना क्षेत्र मे ताजिया का जुलूस प्रशासन के लिए चुनौती बना है। जुलूस निकालने से रोकने पर जुलूस कर्ताओ ने एकत्र होकर बांदा बहराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने पर उतारू हो गये। भारी संख्या मे प्रदर्शन कर रहे लोगो को रोकने के लिए आनन फानन मे कई थानो की पुलिस व पीएसी को बुलाना पड़ा, जिसके बाद हालात काबू किया जा सका।पूरा मामला मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर गांव का है। हालाकि ऐहतियात के तौर पर गांव मे पुलिस फोर्स भारी संख्या मे तैनाती की गयी है। इससे पहले थाना के बड़ा गांव मे जुलूस निकालने की सूचना मसौली पुलिस को मिली थी। जहां पुलिस ने 6 लोगो पर नियमो का उलंघन मे कार्यवाई की थी। बता दे कि इस बार जनपद मे कोरोना प्रकोप को देखते पुलिस कप्तान अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जुलूस आदि निकालने की पाबंदी लगा रखी है

Videos similaires