भारत में पाकिस्तान आतंकवाद फैला रहा है: जीडी बख्शी

2020-08-26 1

रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई पुरजोर कोशिश कर रही है कि वो हिन्दुस्तान में बगावत करवा सके. इंडियन मुजाहिद्दीन ने भारत में ऐसे ही लोगों को बरगला कर भारत में कई बार धमाके करवाए. हमें इस बात को समझना होगा कि ऐसे ही भड़काऊ भाषण के बाद देश में स्थितियां बिगड़ती हैं. ऐसा ही दुस्साहस पाकिस्तान ने उरी में करके दिखाया था जिसका जवाब हमने एयर स्ट्राइक कर दिखाया था.
#JihadiPakistan #DeshKiBahas #jihad

Videos similaires