हमारा देश कोड़े और पत्थर मारने वाला नहीं है: नूपुर शर्मा

2020-08-26 19

BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि अगर सोशल मीडिया पर गाली-गलौज चलती रहती है तो ईश निंदा कानून को हम भारत में लागू कर दें तो क्या हश्र होगा हीर खान का. हमारा देश कोड़े मारने वाला और पत्थर मार कर हत्या करने वाला नहीं है. बैंगलुरु की तरह अगर देश की जनता यहां भी भड़क गई होती तो यहां क्या होता. जाकिर नाइक ने कहा था कि भारत में हिन्दुओं की संख्या काफी कम रह गई है.
#JihadiPakistan #DeshKiBahas #jihad

Videos similaires