लखीमपुर खीरी: फंदा लगाकर विवाहिता ने दी जान

2020-08-26 10

लखीमपुर खीरी- मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कॉलोनी स्थित एक विवाहिता अपने घर के कमरे में साड़ी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कस्ता कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी जूली देवी(25) की करीब एक साल पहले शादी हुई थी। सोमवार देर शाम पति कही गया था इसी दौरान जूली ने अपनी ही साड़ी से कमरे के छल्ले में बांधकर गले में फंदा लगाकर लटक गई। रात में जब पति वापस लौटा तो कमरे में पत्नी का लटकता शव देख चीकपुकार करने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना इंचार्ज ने बताया कि घटना के पीछे क्या कारण थे यह पता नहीं चल सका। मृतका के पिता कमलेश ग्राम मौजा जिला सहरसा बिहार के रहने वाले हैं उन्हें घटना की सूचना दी गई है।