भरड़ा महादेव के यहां बहते हुए झरने में जान की परवाह ना करते हुए मौत का खेल

2020-08-25 14

नीमच मनासा तहसील के ग्राम कंजार्डा के पास भरड़ा महादेव के यहां बहते हुए झरने में जनता अपनी जान की परवाह किये बगैर मौत से खेल रही है। खतरनाक वाटर फॉल के सामने सेल्फी ले रहे है। पिछले साल सेल्फी लेने के चक्कर मे एक कि मौत हो चुकी है। प्रशाशन के मना करने के बाद भी जनता नही मान रही है। सेल्फी लेना जारी है, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ।

Videos similaires