Sushma Verma stopped watching IPL after Sachin Tendulkar retirement

2020-08-25 78

Sushma Verma recently revealed that she used to be an avid Mumbai Indian follower until the Master Blaster called it quits after the 2013 season of the Indian Premier League (IPL). Sushma also admitted her admiration for the 47-year-old cricket icon and remembered an instance when the Himachal Pradesh-based travelled to Dharamsala to watch Tendulkar play for the Mumbai Indians. But she had to go back home disappointed.

सचिन तेंदुलकर एक युग का नाम है. और उनके संन्यास लेते ही उस युग का खत्म हो गया. सचिन एक इमोशंस का नाम है. जो आज भी हर हिन्दुस्तानियों के दिल में बसता है. कई क्रिकेट फैंस ने तो सचिन के संन्यास के बाद क्रिकेट देखना ही छोड़ दिया. इस फेहरिस्त में एक नाम सुषमा वर्मा का भी है. सुषमा वर्मा भारत की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और फ़िलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रही है. सुषमा वर्मा से जब आईपीएल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सचिन के जाने के बाद आईपीएल ही देखना बंद कर दिया. 27 साल की सुषमा ने बताया कि वह मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी प्रशंसक हुआ करती थीं, लेकिन सचिन के संन्यास के बाद उन्होंने आईपीएल देखना छोड़ दिया.

#SushmaVerma #SachinTendulkar #TeamIndia