ठेले वालों को खाने के पैसे ना देने का सिपाही का वीडियो हुआ वायरल

2020-08-25 3

(वीडियो में अभद्र भाषा) आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे थाना डौकी क्षेत्र के बाजिदपुर में सिपाही राजेश यादव का वीडियो हुआ वायरल, ठेले वालों को खाने के पैसे ना देने का वीडियो हुआ वायरल। खाने-पीने की ठेल लगाने वाले लोगों ने सिपाही पर हफ्ता वसूली के साथ ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में गाली-गलोज धमकाने का भी लगाया आरोप। पैसे मांगने पर सिपाही सरकारी बंदूक को लोड कर धमका रहा, वायरल वीडियो में सिपाही को जबर्दस्ती पैसे भी दे रहे है लोग, नशे मे सिपाही धुत है।

Videos similaires