उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दलित किशोरी का शव खेत में संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि किशोरी की रेप के बाद गला काटकर हत्या की गई है। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी भी पहुंचे हैं। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मृतका इंटर की छात्रा है। वह सोमवार रात से ही गायब थी। रात भर काफी खोजने के बाद लड़की को कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में लड़की का शव देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आज सुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी खीरी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में रेप व हत्या की पुष्टि हो गयी है। मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, मामले का जल्द से जल्द खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है।