सीतापुर। धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा और महोली से विधायक शशांक त्रिवेदी के मन मुटाव का दर्द। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विधायक ने सांसद रेखा वर्मा को कहा भौजाई। सांसद रेखा वर्मा ने विधायक शशांक त्रिवेदी को दी नसीहत भौजाई नही बड़ी बहन है आपकी। सांसद विधायक की गर्मागर्मी का वीडियो हुआ वायरल। महोली इलाके में हो रही थी बैठक।