इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के वकील आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक अदालतों में वकीलों को बहस करने और व्यक्तिगत तौर पर मुकदमों को दाखिल करने की इजाजत नहीं मिलती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वकीलों की मांग है कि वर्चुअल बहस की व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए और पूर्व की भांति फिजिकल बहस की व्यवस्था को शुरू किया जाना चाहिए।#LucknowHighcourt #Lawyersonstrike #Advocatestrike