दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. यमुना का जलस्तर फिलहाल 204.36 मीटर पर है, जबकि खतरे का निशान 205.33 है. ईस्ट दिल्ली प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए रेलवे से ओल्ड ब्रिज के रेलवे ब्रिज को बंद करने की मांग की है.
#Delhiyamunawaterlevel #Floodsituationindelhi #Flood